NZvsBAN : एयरफोर्स में हैं बांग्लादेश के एतेहासिक जीत दिलाने वाले इबादत हुसैन, ऐसे मनाया जीत का जश्न
बांग्लादेश के पेश बॉलर इबादत हुसैन ने बुधवार को कहा, "टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना ये उनके लिए आत्मविश्वास से भरा था।" टीम ने आठ विकेट से यहां पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान न्यूजीलैंड
बांग्लादेश के पेश बॉलर इबादत हुसैन ने बुधवार को कहा, "टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना ये उनके लिए आत्मविश्वास से भरा था।" टीम ने आठ विकेट से यहां पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान न्यूजीलैंड टीम को नए साल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हार के साथ नए साल की शुरुआत करनी पड़ी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में यहां पहली पारी में बांग्लादेशी गेंदबाज इबादत हुसैन ने एक विकेट चटकाया था, जिसमें टॉम बलंडल 11 रन बनाकर आउट हो गए थे।
वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के एक के बाद एक विकेट चटकाए, जिसमें अहम विकेट विल यंग का था, जो 69 रन पर आउट हुए। इस दौरान कीवी टीम से सबसे ज्यादा रन विल यंग ने ही बनाए थे। इसके बाद उन्होंने कॉनवे को पवेलियन वापस भेज दिया, जिसमें बल्लेबाज ने पहली पारी में शानदार 122 रन के साथ शतक जड़ा था।
रॉस टेलर अपनी फॉर्म में थे, लेकिन वे भी ज्यादा देर क्रीज में टिक नहीं सके और 40 रन के स्कोर के साथ जल्द पवेलियन वापस लौट गए। हेनरी निकोलेस, टॉम ब्लंडल और जैमिशन को उन्होंने वापस शून्य पर चलता कर दिया। इस दौरान हुसैन ने अपनी गेंद की ताकत का अहसास कराया और बल्लेबाजों को अपनी गेंद से परेशान करते रहे।
हुसैन की गेंदबाजी से बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज में टिक नहीं सके और उन्हें एक विशाल लक्ष्य देने से रोक दिया जिस कारण बांग्लादेश के बल्लेबाजों से आसानी से मैच को जीत में बदल दिया।
टेस्ट में 6/46 के आकड़े के बाद हुसैन को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड की धरती पर टीम को पिछले 21 सालों में कोई जीत नहीं मिली थी। इस बार हमने लक्ष्य रखा, हमने हाथ उठाया और कहा कीवी टीम विश्व टेस्ट चैंपियन हैं, अगर हम उन्हें हरा सकते हैं तो हमारी आने वाली अगली पीढ़ी इससे प्रेरित होगी।"
उन्होंने कहा, "हर विकेट के बाद हमने एयरफोर्स को सैल्यूट किया। मैं बांग्लादेश वायु सेना का एक सैनिक हूं इसलिए मुझे पता है कि कैसे सलामी देनी है। यह एक लंबी कहानी थी, वॉलीबॉल से लेकर क्रिकेट तक। मैं क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और बांग्लादेश और बांग्लादेश एयर का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।"
Trending