Advertisement

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स किसमें कितना है दम

23 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में शतक जड़कर अपने वनडे करियर का 23वां शतक लगाया औऱ साथ ही भारत के तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के

Advertisement
ODI Stats highlights of Virat Kohli and AB de Vill
ODI Stats highlights of Virat Kohli and AB de Vill ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 23, 2015 • 03:05 PM

23 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में शतक जड़कर अपने वनडे करियर का 23वां शतक लगाया औऱ साथ ही भारत के तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। पहले नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ मौजूद हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 23, 2015 • 03:05 PM

विराट कोहली ने इस कारनामें को सिर्फ 165 वनडे मैच में पूरा कर लिया है तो साथ ही वनडे में 89.48 के बेहतरीन बल्लेबाजी औसत के साथ 6,824 रन बना लिए हैं। 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने वाले कोहली वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले वर्ल्ड के 5वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिग हैं जिन्होंने (30) शतक तो तीसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं जिनके नाम वनडे में 28 शतक है तो चौथे नंबर पर श्रीलंका के ही कुमार संगाकारा हैं जिन्होंने 25 शतक अपने करियर में जमाए हैं।

Trending

जहां तक कोहली की बात है वो अभी केवल 26 साल के हैं और काफी कम समय में वनडे क्रिकेट में रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं जिसको देखते हुए यह कहना मूमकिन होगा की कुछ ही समय में कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगें। कोहली के साथ अच्छी बात ये है कि उनके आगे जितने भी बल्लेबाज हैं उन सभी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिससे कोहली के लिए राह आसान हो गई है।

विराट कोहली ने अपने करियर के 23 शतकों में से 16 शतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए हैं जो वनडे में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले बल्लेबाजी की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 29 शतक ठोके हैं तो इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 18 शतक जमाए हैं।

कोहली के रिकॉर्ड यहीं नहीं रूके, 22 अक्टूबर को चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैकड़ा जमाते ही कोहली सभी टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों के खिलाफ वनडे शतक लगाने वाले वर्ल्ड के पांचवें बल्लेबाज बन गए।


कोहली वनडे में सभी टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों के खिलाफ शतक जमाने वाले पांचवें 


विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में एक के बाद एक, मैच दर मैच रिकॉर्डों की झड़ी लगाते जा रहे हैं जिससे आपको ऐसा लग रहा होगा कि कुछ ही सालों में वनडे क्रिकेट का हर एक रिकॉर्ड कोहली के नाम होने वाला है। लेकिन जरा ठहरीए कोहली के अलावा एक और बल्लेबाज है जो कोहली को पछाड़ने के लिए तैयार है। जी हां, वो और कोई नहीं साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं।

22 अक्टूबर को एबी डिविलियर्स ने भी भारत के खिलाफ मैच में शतक जड़कर वनडे क्रिकेट में अपना 22वां शतक जड़ा जिससे डिविलियर्स कोहली से वनडे में शतक लगाने के मामले में केवल 1 कदम पीछे हैं। भारत के खिलाफ चौथे वनडे में अमित मिश्रा की गेंद पर छक्का जड़कर शतक जमाते ही एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के तरफ से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले 21 शतक साउथ अफ्रीका के लिए लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिब्स थे।

एबी डिविलियर्स ने अब तक 194 वनडे मैचों की 186 पारियों में बल्लेबाजी करके 8318 रन अपने खाते में जमा कर लिए हैं। एबी डिविलियर्स अब जैक कैलिस के बाद साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा वऩडे रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। एबी डिविलियर्स के पीछे हाशिम अमला हैं जिन्होंने अब तक वनडे में 21 शतकों की सहायता से 5985 रन बना लिए हैं।

एबी डिविलियर्स ने अबतक 2015 में 19 मैचो खेलकर 133.58 की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट के साथ 1,074 रन बनाए हैं जो इस साल अबतक बनाए गए किसी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक रन हैं। इस साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनानें वाले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं जिन्होंने अब तक 25 वनडे मैच खेलकर 1317 रन बनाए हैं।

डिविलियर्स से इस मामले में कोहली काफी पीछे हैं कोहली ने 2015 में अबतक 19 वनडे मैच खेलकर 616 रन 80.31 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के एक औऱ बेहतरीन बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी कोहली को यहां पछाड़ दिया है ,अमला ने 2015 में अबतक 22 वनडे मैच में 1039 रन बटोर लिए हैं।

तो यह देखना अब काफी दिलचस्प होगा कि वनडे क्रिकेट में कोहली, अमला औऱ डिविलियर्स में से कौन वनडे का सबसे बड़ा बल्लेबाज बनता है। 

विशाल भगत (Cricketnmore)

Advertisement

TAGS
Advertisement