Advertisement

रणजी ट्रॉफी: ओडिशा- झारखंड का मुकाबला हुआ ड्रॉ,लेकिन ये टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में

कटक, 15 फरवरी | ओडिशा ने अपने घर बाराबती स्टेडियम में खेले गए ग्रुप सी के मैच में झारखंड के साथ ड्रॉ खेल रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। ओडिशा ने अपनी पहली पारी में 436 रनों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 15, 2020 • 19:14 PM
Ranji Trophy 2019-20
Ranji Trophy 2019-20 (BCCI)
Advertisement

कटक, 15 फरवरी | ओडिशा ने अपने घर बाराबती स्टेडियम में खेले गए ग्रुप सी के मैच में झारखंड के साथ ड्रॉ खेल रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। ओडिशा ने अपनी पहली पारी में 436 रनों का स्कोर खड़ा किया और झारखंड को चौथे एवं आखिरी दिन पहली पारी में 356 रनों पर ढेर कर दिया। दूसरी पारी में ओडिशा 80 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी।

उसने आखिरी दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी एक विकेट के नुकसान पर 187 रनों पर घोषित कर मैच ड्रॉ करा क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

Trending


ओडिशा के लिए कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने 157 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा देबाशीष समांत्रे ने नाबाद 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके मारे।

टीम ने सुशांत मिश्रा के रूप में अपना एक मात्र विकेट खोया जो 22 रनों के कुल स्कोर पर आशीष कुमार का शिकार बने। सुशांत ने 14 रन बनाए।
 


Cricket Scorecard

Advertisement