Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : सर्विसेस से 176 रन पीछे ओडिशा

नई दिल्ली, 1 जनवरी - ओडिशा क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में मंगलवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं। पालम-ए क्रिकेट ग्राउंड पर

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial January 01, 2019 • 22:11 PM
Ranji Trophy 2018-19
Ranji Trophy 2018-19 (Image - Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 1 जनवरी - ओडिशा क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में मंगलवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं। पालम-ए क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में ओडिशा की टीम ने सर्विसेस की ओर से पहली पारी में बनाए गए 417 रनों के आधार पर 175 रन पीछे है। 

कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे एक अन्य ग्रुप-सी मैच में त्रिपुरा ने झारखंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। 

इस पारी में बिशाल घोष (61) और उडियन बोस ने नाबाद 73 रन बनाए हैं। उनके साथ निरूपम चौधरी (7) भी मैदान से नाबाद लौटे हैं।

झारखंड ने अपनी पहली पारी सभी विकेट गंवाकर 409 रनों पर घोषित कर दी थी। त्रिपुरा ने अपनी पहली पारी में 253 रनों का स्कोर बनाया था। 

गोवा ने राजस्थान के खिलाफ जारी मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं। 

इस पारी में गोवा के लिए कप्तान सगुन कामत (96) सबसे अधिक रन बनाए थे। इसके अलावा, अमित वर्मा ने नाबाद रहते हुए 84 रन बना लिए हैं। 


आईएएनएस

Also Read
सिडल की नजरें आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी पर


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement