सूर्यकुमार यादव का पुराना ट्वीट, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं, वो वायरल हो रहा है। सूर्यकुमार ने आईपीएल-13 में बुधवार रात नाबाद 79 रनों का पारी खेल मुंबई इंडियंस को बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दिलाई। यह पारी तब आई जब चयनकर्ताओं ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सूर्यकुमार को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना।
सूर्यकुमार का ट्वीट मार्च-2016 का है जिसमें उन्होंने लिखा, "बड़ी जिम्मेदारी। जहां दबाव होता है। मैंने भगवान को भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते देखा है। विराट कोहली।"
In the big SHOES. Where there is pressure dr is him. I hav seen GOD walking at Number 3 for India to bat @imVkohli pic.twitter.com/zoRfXtillE
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) March 20, 2016
सूर्यकुमार की पारी ने मुंबई को दो अहम अंक दिला उसके अंकों की संख्या 16 कर दी और इसी के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।