मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम ने शानदार गेंदबाज़ी की और पहले ही दिन इंग्लैंड को 281 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के लिए अच्छी शुरुआत नहीं हुई लेकिन कप्तान बाबर आज़म ने सउद शकील के साथ मिलकर टीम की मैच में वापसी कराई। बाबर आज़म जब दूसरे दिन बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तो वो एक बार फिर शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन ओली रॉबिंसन उनका रास्ता काट गए।
ओली रॉबिंसन ने मैच के अपने पहले ही ओवर में बाबर आज़म के शतक का सपना चकनाचूर कर दिया। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने रॉबिंसन को दूसरे दिन उनका पहला ओवर दिया और रॉबिंसन ने अपने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। रॉबिंसन की दूसरी ही गेंद हिली और वो बाबर आज़म को हिला गई।
रॉबिंसन की इनस्विंग गेंद बाबर के पैड और बल्ले को मिस करती हुई सीधा मिडल स्टंप से जा टकराई और उनका काम तमाम हो गया। बाबर आज़म आउट होने के बाद काफी निराश दिखे क्योंकि उन्हें भी पता था कि वो एक और शतक बना सकते थे लेकिन वो यहां चूक गए। क्लीन बोल्ड होने से पहले बाबर ने 95 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली और ये सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान इस मैच में पिछड़ ना जाए।
#BabarAzam Out pic.twitter.com/3PmtsiRB8e
— Sardar Mazhar Official (@maz_r006) December 10, 2022