Advertisement

ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ओली रॉबिन्सन ने दिया भड़कीला 'सेंड ऑफ', देखें VIDEO

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। ओली रॉबिन्सन का सेलिब्रेशन देखने लायक था। रॉबिन्सन पंत की ओर देखकर गुस्से से जश्न

Advertisement
Cricket Image for Ollie Robinson Gives Rishabh Pant A Wild Send Off Watch Video
Cricket Image for Ollie Robinson Gives Rishabh Pant A Wild Send Off Watch Video (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 26, 2021 • 12:42 PM

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन गेंदबाजी के दौरान बहुत अच्छे लगे और अपने स्पेल में लाइन और लेंथ से चिपके रहे। ओली रॉबिन्सन ने 3 मेडन ओवर करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। वहीं अपने स्पेल के दौरान उन्होंने ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद उन्हें जोरदार विदाई दी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 26, 2021 • 12:42 PM

30वें ओवर की पहली गेंद के दौरान रॉबिन्सन ने ऑफ स्टंप के बाहर एक शार्ट पिच गेंद फेंकी। गेंद ने एक तेज उछाल ली और पंत ने इस गेंद पर प्रहार करने की सोची। हालांकि, पंत पूरी तरह से नाकाम साबित रहे और गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया। पंत महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।

Trending

ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद ओली रॉबिन्सन का सेलिब्रेशन देखने लायक था। ओली रॉबिन्सन पंत की ओर देखकर गुस्से से जश्न मना रहे थे वहीं ऋषभ पंत सिर झुकाए चुपचाप पवेलियन चल दिए थे। इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो अब तक ऋषभ पंत 3 बार ओली रॉबिन्सन की गेंद पर आउट हो चुके हैं।

बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 120 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी में बढ़त 42 रनों की हो गई है। 

Advertisement

Advertisement