एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान और ओमान के बीच रोमांच के साथ ड्रामा भी देखने को मिला। पाकिस्तान की पारी के दौरान साहिबजादा फरहान का एक आसान सा कैच ओमान के फील्डर से टपक गया, जिस पर गेंदबाज़ शाकिल अहमद अपना आपा खो बैठे। यह नजारा मैदान पर हर किसी का ध्यान खींचने वाला रहा, वहीं इस मुकाबल में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की।
एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में शुक्रवार (12 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और ओमान आमने-सामने थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में ओपनर सईम अयूब गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद साहिबजादा फरहान भी बड़ी गलती करते-करते बच गए। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने शॉट खेला और गेंद सीधे कवर्स पर खड़े आमिर कलीम के हाथों में चली गई। लेकिन यह आसान सा कैच कलीम से छूट गया। साथी की यह गलती देख गेंदबाज़ शाकिल अहमद आग-बबूला हो गए और गुस्से में मैदान पर ही उन्हें डांटते नजर आए। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें