गौतम गंभीर ने अपनी छोटी सी पारी से जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, लेकिन उम्मीद है ज्यादा..
8 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। लगभग 2 साल 2 माह के बाद गौती यानि गौतम गंभीर ने भारत के लिए कोई टेस्ट मैच खेला। गौतम गंभीर ने 53 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान गंभीर ने
8 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। लगभग 2 साल 2 माह के बाद गौती यानि गौतम गंभीर ने भारत के लिए कोई टेस्ट मैच खेला। गौतम गंभीर ने 53 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान गंभीर ने 3 चौके और 2 छक्के जमाए।
धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..
2 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए गंभीर जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। अपनी छोटी सी पारी के दौरान गंभीर ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इसका नजारा ट्वीटर पर देखने को मिला। लाइव स्कोर: तीसरा टेस्ट, भारत बनाम न्यूजीलैंड
टी वी पर मैच देख रहे हो या फिर मैदान पर मौजूद दर्शक गंभीर के हर एक शॉट पर काफी खुश नजर आए इतना ही नहीं गंभीर पर जब बल्लेबाजी करने मैदान पर पहुंचे तो दर्शक गंभीर – गंभीर बड़े ही जोश के साथ चिल्ला रहे थे।
Trending
OMG: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने बनाया वनडे का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
आपको बता दें कि गंभीर ने अपनी इस पारी में 2 लगातार छक्के भी जमाए जिससे इस बात पर यकिन हो गया कि गंभीर पहले से ही तय करके आए थे कि उनके बिना किसी दबाव के साथ मैदान पर बल्लेबाजी करनी है।
गंभीर को ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्लू कर पारी का अंत किया। अपनी इस पारी में गंभीर ने बहुत कुछ साबित करनी की कोशिश की है। गंभीर शायद चयनकर्ताओं और अपने फैन्स को बताने की कोशिश की है कि उनके अंदर अभी इंटरनेशनल लेवल पर काफी कुछ करना है।
#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
अब देखना ये होगा कि क्या गंभीर अपनी इस छोटी से पारी के बल पर चयनकर्ता और कोहली एंडर कुंबले का दिल जीतने में सफल हुए हैं या नहीं।
टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर ने 56 मैच की 100 पारियों में 4,046 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर की पहले 50 पारियों की बात की जाए त गंभीर ने 2692 रन 57.28 के औसत के साथ बनाए थे जिसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल थे.
#BREAKING: तीसरे टेस्ट मैच से पहले कोहली के फ्रेंड लिस्ट में प्रधानमंत्री, कोहली को दिया ये खास मैसेज
बाद के 50 पारियों में गंभीर का फॉर्म अचानक से गिरा और सिर्फ 1354 रन ही बना पाए हैं। औसत 28.21 का रहा है। इस दौरान गंभीर 11 अर्धशतक जमा पाए हैं।
अंतिम बार टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर ने शतक साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया है तो वहीं अर्धशतक गंभीर ने अंतिम बार टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में कोलकाता के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ठोका था।
तीसरे टेस्ट मैच में ऐसा करते ही कोहली बना देगें टेस्ट क्रिकेट का यह बड़ा अद्भूत रिकॉर्ड
अब जब इंदौर में एक बार फिर गंभीर ने भारत के लिए वापसी की है तो गौती के फैन्स इस बायें हाथ के बल्लेबाज से जबरदस्त वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
Nothing beats playing again for d country. Test cricket, whites, red ball and India cap again. Thanks @BCCI, thanks 2 all for d prayers.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 27, 2016