ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर ने ऐसा नज़ारा दिखाया, जो क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है। चोट के बावजूद जुझारू पारी खेल रहे ऋषभ पंत को उन्होंने ऐसी गेंद पर बोल्ड किया कि स्टंप हवा में घूमते हुए फिर से जमीन पर सीधा खड़ा हो गया। इस पल ने मैदान पर मौजूद हर किसी को हैरान कर दिया और फैंस सोशल मीडिया पर इसे बार-बार देख रहे हैं।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में ऋषभ पंत का साहसिक अंदाज़ देखने को मिला। पंत, जो पहले दिन चोटिल होकर मैदान छोड़ चुके थे, फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग करने उतरे। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद जैसे ही वो क्रीज पर आए, दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया।
पंत शुरुआत में संघर्ष करते नज़र आए लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ों पर अपने शॉट्स से दबाव बनाया। 75 गेंदों पर 54 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर उन्होंने टीम को संभाला, लेकिन 113वें ओवर में जॉफ्रा आर्चर की तूफानी गेंद ने उनकी पारी को खत्म कर दिया।