Prithvi Shaw Compared Himself WITH Jethalal: कभी टेस्ट डेब्यू में शतक लगाकर तेंदुलकर से तुलना पाने वाले पृथ्वी शॉ अब अपने विवादों को लेकर बोले हैं कुछ ऐसा कि हर कोई हैरान है। उन्होंने खुद की तुलना ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल से कर डाली है। बीते कुछ समय में टीम से बाहर चल रहे शॉ ने माना कि वो अब भी सुर्खियों में रहते हैं, चाहें न चाहें। उनकी ये मज़ेदार बात अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ ने आखिरकार अपने विवादों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। न्यूज़24 को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने खुद की तुलना ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पॉपुलर कैरेक्टर जेठालाल से करते हुए कहा , “कुछ भी किया ना किया, बदनामी अपने आप आ जाती है मेरे पास। मैं जेठालाल हूं।” शॉ ने आगे कहा, “अब काफी समय से कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन फिर भी लोग मुझे छोड़ते नहीं। ऐसा लगता है जैसे कंट्रोवर्सीज खुद चलकर आती हैं।"
याद दिला दें कि 2023 में पृथ्वी शॉ एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से विवाद में फंसे थे, जहां उनके ऊपर छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। हालांकि कोर्ट ने बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद से फिटनेस और फॉर्म को लेकर भी शॉ लगातार जूझते रहे। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।