पहले टेस्ट में मिली हार के बाद कोहली ने कहा, एक हार से सबकुछ खत्म नहीं हो जाता, हम वापसी करेंगे !
24 फरवरी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के बाद विराट कोहली निराश जरूर नजर आए लेकिन ये भी कहा कि यह क्रिकेट के खेल है। हम
24 फरवरी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के बाद विराट कोहली निराश जरूर नजर आए लेकिन ये भी कहा कि यह क्रिकेट के खेल है। हम इस हार से निराश हैं लेकिन अब इससे हम आगे निकल गए हैं।
यकिनन हमने अच्छा नहीं खेला है। लेकिन यदि इस हार को लेकर लोग तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं तो हम इसका कुछ नहीं कर सकते हैं। कई लोग के लिए यह दुनिया का अंत हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे लिए यह सिर्फ एक खेल है। हम हारे हैं और अब इस इससे आगे निकलकर आगे के बारे में सोच रहे हैं। हमने हार स्वीकार किया है इससे टीम के कैरेक्टर के बारे में पता चला है।
Trending
कोहली ने आगे ये भी कहा कि हमें पता है कि जीत के लिए अच्छा खेलना होगा। यह कोई आसान काम नहीं है। इंटरनेशनल लेवल पर टीम आएगी और आपको हराएगी। आप यह स्वीकार करते हो और एक टीम के तौर पर टीम के चरित्र के बारे में पता चलता है।
इसके अलावा कोहली ने आगे कहा कि यदि हम मैच हारे हैं तो इसे कबूल करने में कोई परेशानी नहीं है। इसका मतलब ये है कि हम अच्छा नहीं खेले। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि एक रात में हम खराब टीम बन गए हैं। लोग यकिनन आलोचना कर हमारे आत्मविश्वास को गिराना चाहेंगे लेकिन ऐसे काम नहीं होता ।
कोहली ने कहा कि उनकी टीम काफी मेहनत करेगी और उसी तरह से खेलेगी जो पिछले 3 सालों में खेलती आई है। केवल एक हार से सबकुछ नहीं बदल जाता। पिछले कुछ सालों से जो जीत हमने हासिल की है वो विश्वास खत्म नहीं हो जाता। कोहली ने माना कि टेस्ट में मिली हार का कारण यकिनन कुछ ऐसा हुआ जो हम समझ नहीं पाए। वैसे कोहली को विश्वास है कि अगले टेस्ट में भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करेगी।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने उसे यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दुनिया में हर जगह बेहतरीन बल्लेबाजी करने का दम भरने वाली कोच रवि शास्त्री की यह भारचीय टीम दोनों पारियों में कुल 356 रन बना पाई।
पहली पारी में भारत ने सिर्फ 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी मं ही 348 रन बना भारत पर 183 रनों की बढ़त ले ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी विफल रहे और सिर्फ 191 रन ही बना पाए जिससे कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ नौ रन बनाने थे, लिहाजा उसने बिना कोई विकेट खोए यह रन बना जीत हासिल की।