One of the greatest co incidence on cricket Ground (Image Source: Google)
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में जमैका तलावाहस की टीम ने बारबाडोस की टीम को 6 विकेट से हरा दिया।
इस मैच से जुड़ी एक ऐसी घटना जानने को मिली जिसे जानकर सभी क्रिकेट फैंस चौंक जाएंगे और ऐसा लगेगा कि ये सिर्फ किसी फिल्म या किसी सपने में ही हो सकता है।
बारबाडोस रॉयल्स और जमैका की टीम के बीच खेले गए इस मैच में बारबाडोस की टीम सीजन का अपना चौथा मैच खेल रही थी। उन्होंने विपक्षी टीम को 152 का लक्ष्य दिया और इस मैच को वो 6 विकेट से हार गए। जमैका के लिए विपक्षी टीम से ओपनिंग बल्लेबाज केनार लुईस ने 89 रनों की पारी खेली।