धोनी(MS Dhoni) को लेकर हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। हरभजन ने कहा कि अगर किसी क्रिकेटर के पास असली फैंस हैं तो वो सिर्फ एमएस धोनी हैं, बाकी क्रिकेटर्स के फैंस ज़्यादातर पेड हैं। उनका ये बयान तब आया जब विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद फैंस उन्हें बेंगलुरु में ट्रिब्यूट देने पहुंचे थे, लेकिन मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।
आईपीएल 2025 के बीच एक बार फिर हरभजन सिंह अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि क्रिकेट में अगर किसी खिलाड़ी के पास सच में फैन हैं तो वो सिर्फ एमएस धोनी हैं, बाकी खिलाड़ियों के फैन "बने बनाए" और "पेड" हैं।
हरभजन जियोस्टार के एक इंटरव्यू में बोल रहे थे, जहां उन्होंने कहा, “अगर किसी क्रिकेटर के पास असली फैन हैं तो वो सिर्फ धोनी हैं। बाकी तो पेड हैं। जब तक दम है, खेलो भाई। अगर मेरी टीम होती तो मैं कुछ और फैसला लेता।”