Cricket Image for रोहित शर्मा इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जड़ने में सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे, तोड (Image Source: AFP)
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 256 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 127 रनों की पारी खेली। टेस्ट में विदेशी सरजमीं पर यह रोहित का यह पहला शतक है। रोहित ने अर्धशतक जड़ने के लिए 145 गेंद लिए जो उनके करियर का काफी धीमा स्कोर था लेकिन बाद के 50 रन उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों पर बनाए।
इस शतक के साथ रोहित बतौर विदेशी बल्लेबाज इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह इंग्लैंड में हिटमैन का नौंवा शतक है। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भी इंग्लैंड में नौ इंटरनेशनल शतक जड़े थे।
इस मामल में रोहित ने भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है। जिन्होंने इंग्लैंड में आठ शतक जड़े थे।