Suryakumar Yadav Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच गुरुवार 23 नवंबर यानी आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में होगा जिससे एक दिन (22 नवंबर, बुधवार) पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बतौर इंडियन कैप्टन पहली बार अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। सूर्यकुमार यादव पहली बार मीडिया से इंडियन कैप्टन क तौर पर बात करने वाले थे ऐसे में वो काफी उत्साहित थे, लेकिन जिस तरह से ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई शायद ही अब सूर्यकुमार यादव इसे कभी भूला पाएंगे।
दरअसल, सूर्यकुमार यादव की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ 3 मिनट 36 सेकेंड तक चली और यहां सिर्फ 2 पत्रकार उनसे सवाल जवाब करने पहुंचे। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान जब एक टीम का कैप्टन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंच रहा था तब 200 से भी ज्यादा पत्रकार उनसे सवाल करने को तैयार रहते थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव के साथ ऐसा नहीं हुआ और सिर्फ 2 पत्रकारों ने उनसे प्रश्न किए।
Suryakumar Yadav Ahead Of His First Game As An Indian Captain!#Cricket #INDvAUS #WorldCup #SuryakumarYadav pic.twitter.com/GSyTloopFK
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 23, 2023
ये भी जान लीजिए कि सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का याद किया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की हार को भुलाने में समय लगेगा। ऐसा नहीं है कि हम अगले दिन उठेंगे और सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अब हमें आगे के लिए भी देखना होगा। टी20 सीरीज के लिए टीम में नए खिलाड़ी हैं। नया जोश हैं हम इसके लिए उत्साहित है।