अनाधिकारिक टेस्ट में न्यूजीलैंड-ए ने 9 विकेट पर 458 रन बनाकर पारी घोषित की, इन बल्लेबाजों ने खेली शानदार पारी
18 नवंबर। हामिश रदरफोर्ड (114) के शतक के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड-ए में भारत-ए के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली
18 नवंबर। हामिश रदरफोर्ड (114) के शतक के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड-ए में भारत-ए के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 458 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत-ए ने इसके जवाब में बिना कोई विकेट खोए आठ ओवर में 35 रन बना लिए हैं और उसके पास अब तक 44 रन की बढ़त हो चुकी है। भारत-ए ने पहली पारी में आठ विकेट पर 467 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
स्टंप्स के समय पृथ्वी शॉ 26 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 33 और मुरली विजय 22 गेंदों पर दो रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, मेजबान न्यूजीलैंड-ए ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 176 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 211 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों डेन क्लेवर (53), डग ब्रेसवेल (48), काइल जेमिंसन (30), सेठ रेंस (नाबाद 69) और ब्लेयर टिकनर (नाबाद 30) की उपयोगी पारियों के सहारे मेजबान टीम नौ विकेट पर 458 रन तक पहुंच सकी।
भारत-ए की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने तीन और दीपक चहर तथा नवदीप सैनी ने दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज और विजय शंकर को एक-एक विकेट मिले।
Trending