आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एशेज सीरीज से पहले होने वाले इस मैच को अहम माना जा रहा है। इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि इस मैच में विरोधी टीम के खिलाफ मुकाबले में जीत मिली तो वह विरोधी टीम के खिलाफ हमारी टीम को मनोवैज्ञानिक बढत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह एक अलग फॉर्मट का खेल है, इसलिए वह इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहते हैं। इंग्लैंड की टीम 8 दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी । टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की भिड़ंत को एशेज सीरीज से पहले महत्वपूर्ण मुकाबला माना जा रहा है।
कमिंस ने कहा, '' एशेज सीरीज से पहले विरोधी टीम के खिलाफ किसी भी तरह का मनोवैज्ञानिक प्रहार करना सही रहेगा। इस समय इंग्लैंड की टीम में एशेज खेलने वाले एक दो खिलाड़ी ही मौजूद है और सफेद गेंद का खेल टेस्ट मैचों से अलग होता है। इसलिए मैं अभी इसमें ज्यादा नहीं पड़ना चाहता।
कमिंस ने कहा, इस समय की इंग्लैंड टीम टेस्ट टीम से अलग है। हम इंग्लैंड के साथ काफी मैच खेलते हैं। हम दोनों का खेलने का स्टाइल एक जैसा है। हम अच्छा खेल खेलना पसंद करते है, पिछले कुछ सालों में सफेद गेंद की क्रिकेट में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए दोनों टीमों के बीच शनिवार को होने वाला यह बड़ा महत्वपूर्ण मैच होगा।