गौतम गंभीर इमेज ()
चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE): दिल्ली ने अपने गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बल पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच के पहले दिन गुरुवार को ओडिशा की पहली पारी 237 रनों पर समेट दी। इसके बाद दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोए 43 रन भी बना लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में मुशफिकुर अपनी टीम को देंगे ये खास तोहफा
पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में चल रहे मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान गौतम गंभीर 26 और उन्मुक्त चंद 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दिल्ली ने टॉस जीत ओडिशा को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। ओडिशा के सलामी बल्लेबाज संदीप पटनायक (7) और रंजीत सिंह (4) के रूप में सुमीत नरवाल ने दिल्ली को जल्द ही शुरुआती सफलता दिला दी।