Advertisement

रणजी ट्रॉफी : दिल्ली ने ओडिशा को 237 पर रोका

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE): दिल्ली ने अपने गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बल पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच के पहले दिन गुरुवार को ओडिशा की पहली पारी 237 रनों पर समेट दी। इसके बाद दिल्ली ने बिना कोई विकेट

Advertisement
गौतम गंभीर इमेज
गौतम गंभीर इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 27, 2016 • 11:00 PM

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE): दिल्ली ने अपने गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बल पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच के पहले दिन गुरुवार को ओडिशा की पहली पारी 237 रनों पर समेट दी। इसके बाद दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोए 43 रन भी बना लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में मुशफिकुर अपनी टीम को देंगे ये खास तोहफा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 27, 2016 • 11:00 PM

पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में चल रहे मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान गौतम गंभीर 26 और उन्मुक्त चंद 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Trending

दिल्ली ने टॉस जीत ओडिशा को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। ओडिशा के सलामी बल्लेबाज संदीप पटनायक (7) और रंजीत सिंह (4) के रूप में सुमीत नरवाल ने दिल्ली को जल्द ही शुरुआती सफलता दिला दी।

कप्तान गोविंद पोद्दार (24) और अनुराग सारंगी (18) भी कुछ खास नहीं कर सके। 59 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी ओडिशा को इसके बाद शुभ्रांशु सेनापति (76) और बिप्लव समंत्रय (62) ने काफी हद तक संभाल लिया।

दोनों के बीच 141 रनों की साझेदारी हुई। समंत्रय 200 के कुल योग पर वरुण सूद का शिकार बने। दिल्ली के गेंदबाजों ने इसके बाद फिर से मैच पर शिकंजा कस लिया और अगले 37 रन देने में ओडिशा के शेष पांच विकेट चटका डाले। पीसीबी ने खिलाड़ियों पर इस मामले पर लगाया प्रतिबंध, अब ऐसा नहीं होगा..

वरुण सूद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि नरवाल और मनन शर्मा को दो-दो विकेट मिला। ईशांत शर्मा सिर्फ एक विकेट ले सके।

Advertisement

TAGS
Advertisement