Steve Smith (Image Credit: BCCI)
पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि उनके बल्लेबाज अच्छे प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए उन्हें इसका हल खोजना होगा। राजस्थान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान शुक्रवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 46 रनों से हार झेलनी पड़ी।
स्मिथ ने टीम की ओर से जारी बयान में कहा, " चार मैच हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं। हम दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इससे हम दुखी हैं। दिल्ली के खिलाफ हमने अधिकतर समय तक अच्छी फिल्डिंग और गेंदबाजी की और यह हमारे लिए सकारात्मक है।"
दिल्ली ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 184 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ऑल आउट हो गई।