Advertisement

पहले टेस्ट में भारत को हराने के बाद केन विलियमसन हुए खुश, इस कारण मिली ऐसी शानदार जीत !

24 फरवरी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत को 10 विकेट से मात देने वाली अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की है। मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "चार दिन तक हमने बेहतरीन प्रयास किया। हम जानते हैं कि

Advertisement
पहले टेस्ट में भारत को हराने के बाद केन विलियमसन हुए खुश, इस कारण मिली ऐसी शानदार जीत ! Images
पहले टेस्ट में भारत को हराने के बाद केन विलियमसन हुए खुश, इस कारण मिली ऐसी शानदार जीत ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 24, 2020 • 01:44 PM

24 फरवरी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत को 10 विकेट से मात देने वाली अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की है। मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "चार दिन तक हमने बेहतरीन प्रयास किया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 24, 2020 • 01:44 PM

हम जानते हैं कि भारतीय टीम पूरे विश्व में कितनी मजबूत है। पहली पारी का प्रयास और इसके बाद प्रतिस्पर्धी स्कोर, निचले क्रम ने जो रन बनाए वो हमें बढ़त दिलाने में काफी अहम रहे।" भारत के अनुभवी गेंदबाज, टिम साउदी और ट्रेंट बाउल्ट ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ विकेट झटके। साउदी ने इस मैच में कुल मिलाकर नौ विकेट लिए जबकि बाउल्ट ने पांच विकेट।

विलियम्सन ने कहा, "मैच के पहले दिन हम नहीं जानते थे कि पिच से क्या उम्मीद रखनी चाहिए क्योंकि पहले इतनी हवा नहीं चल रही थी, गेंद स्विंग भी ज्यादा ले रही थी। गेंदबाज शानदार थे, लेकिन यह सही मायनों में टीम प्रयास था।"

पदार्पण मैच खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में चार विकेट लिए।

कप्तान ने इस गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, "जेमिसन ने इस पूरे ग्रीष्मकाल में शानदार प्रदर्शन किया, सफेद गेंद से भी उन्होंने अहम योगदान दिया। उन्होंने टीम की सफलता में कई तरह से योगदान दिया इसलिए उनका पदार्पण शानदार रहा।"

उन्होंने कहा, "साउदी की मानसिकता अपने आप को साबित करने की नहीं थी। वह गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करना चाहते थे। बाउल्ट के दूसरे छोर पर रहने से उन्हें फायदा मिला।"
साउदी को मैन ऑफ द मैच मिला।

साउदी ने कहा, "यह शानदार जीत है, हमने एक बेहतरीन टीम को हराया है। घर में वापसी करते हुए हमने अच्छी जीत हासिल की है। एक गेंदबाजी ईकाई के तौर पर 20 विकेट लेना, इस तरह का प्रयास संतोषजनक है। विकेट में काफी कुछ था, हवा से भी फायदा मिला। गेंद ने भी हरकत की।"

Trending

Advertisement

Advertisement