our score was not enough says gujarat skipper rohit sharma ()
राजकोट, 30 अप्रैल (Cricketnmore)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-10 में शनिवार रात सुपर ओवर तक खिंचे मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि टीम अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर गुजरात ने मुंबई के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मुम्बई की टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 36 रनों पर छह विकेट गंवाने के साथ मैच पर से पकड़ खो बैठी और 153 रनों पर आउट हो गई।
इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। मुम्बई ने सुपर ओवर में पांच गेंदों पर दो विकेट पर 11 रन बनाए लेकिन गुजरात की टीम जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए ओवर में आठ गेंदों का सामना करने के बाद भी छह रन ही बना सकी।