ब्रेंडन मैकुलम, आईपीएल 2017 ()
18 अप्रैल, राजकोट (CRICKETNMORE) । आईपीएल के 20वें मैच में क्रिस गेल ने धमाका कर दिय है। क्रिस गेल जहां टी- 20 करियर का 10000 रन बनानें मे सफल रहे तो वहीं आईपीएल करियर में अपना 21वां अर्धशतक जमाया।
क्रिस गेल बी थम्पी की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए। गेल ने केवल 38 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी मे गेल ने 5 चौके और 7 ताबड़तोड़ छक्का जमाकर गेंदबाजों की नींद उड़ा दी।
क्रिस गेल ने आजके मैच में 104 मीटर लंबा छक्का जमाकर आईपीएल 2017 में दूसरा सबसे लंबा छक्का जमाया। वैसे क्रिस गेल को एक जीवन दान उस समय मिला जब गेल 38 रन पर थे।