Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को देखेंगे एक अरब से ज्यादा दर्शक!

भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में 15 फरवरी को होने वाला वर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच इतिहास दर्ज कर सकता है

Advertisement
India vs Pakistan
India vs Pakistan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:13 AM

नई दिल्ली, 13 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में 15 फरवरी को होने वाला वर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच इतिहास दर्ज कर सकता है। यह मैच खेल के इतिहास में सबसे अधिक देखे जाने वाला मैच बन सकता है और एक रिपोर्ट के अनुसार इसे एक अरब से ज्यादा दर्शक देख सकते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:13 AM

एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, ग्रूप बी का यह मैच इन दोनों टीमों के बीच ही 30 मार्च 2011 को मोहाली में खेल गये वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच का रिकार्ड तोड़ सकता है। उसे 98 करोड़़ 80 लाख लोगों ने देखा था। कहा गया है कि इस मैच के सभी टिकट छह महीने पहले ही बिक गये हैं।

Trending

समाचार पत्र ने वर्ल्ड कप के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलिया में खेले गये किसी भी मैच से इतर होगा।" पाकिस्तान अभी तक वर्ल्ड कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है। इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 1992 में हुआ था जिसकी मेजबानी भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने की थी। भारत ने तब से पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जो पांच मैच खेले उन सभी में उसने जीत दर्ज की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement