OVI W vs MNR W Dream 11: मारिजान कप्प को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल ( Marizanne Kapp(Image Source: Google))
Oval Invincibles Women vs Manchester Originals Women, Dream 11 Team
द हड्रेंड 2023 टूर्नामेंट (महिला) का 13वां मुकाबला ओवल इंविंसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच बुधवार (9 अगस्त) को लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब तक पॉइंट्स टेबल पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 4 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं ओवल इंविंसिबल्स की टीम एक अंक के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है।
इस मुकाबले में आप मारिजान कप्प पर दांव खेल सकते हैं। मारिजान कप्प एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकती है। कप्प के पास 94 टी20 मुकाबलों का अनुभव है और वह फटाफट फॉर्मेट में 1178 रन और 76 विकेट झटक चुके हैं ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगी। उपकप्तान के तौर पर आप सोफी एक्लेस्टोन को चुन सकते हो।