Advertisement

SA vs PAK: डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बनने से एक कदम दूर,मैच से पहले कहा ऐसा

सेंचुरियन, 25 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन बॉक्सिंग डे से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच में इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं। वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट...

Advertisement
Dale Steyn
Dale Steyn (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 25, 2018 • 09:50 PM

सेंचुरियन, 25 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन बॉक्सिंग डे से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच में इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं। वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से एक विकेट ही पीछे हैं। स्टेन ने हालांकि कहा है कि उनके पास पोलाक से आगे निकलने के अलावा हासिल करने के लिए काफी कुछ है इसलिए वह इस मुकाम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 25, 2018 • 09:50 PM

स्टेन के नाम अभी तक 421 विकेट हैं और वह साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शॉन पोलाक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। 

Trending

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्टेन के हवाले से लिखा है, "मैं बस खेलना चाहता हूं। मैं इस एक विकेट के बारे में पूछे जा रहे सवाल का जबाव बीते दो साल से दे रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "उस एक विकेट के अलावा मुझे काफी विकेट लेने हैं। मैंने अपने आप को पोलाक से आगे जाने के लिए बचा के नहीं रखा है। आखिरकार और भी कई बड़े लक्ष्य मेरे पास हैं जिन्हें मुझे हासिल करना है। अगर मैं पोलाक को पीछे छोड़ देता हूं तो यह मेरे लिए अच्छी बात होगी। इस तरह के मुकाम हासिल करना सम्मान की बात होती है, लेकिन जब मैं ऐसा करूंगा तो इसके बाद मैं दोबारा अपने मार्क पर आऊंगा और एक और विकेट लेने की कोशिश करूंगा।"

पोलाक ने साउथ अफ्रीका के लिए 108 टेस्ट मैच खेले हैं और 421 विकेट लिए हैं। स्टेन ने यह मुकाम सिर्फ 88 टेस्ट मैचों में हासिल कर लिया है।
 

Advertisement

Advertisement