Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ठीक पहले जिम्बाब्वे को झटका, ये खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

27 जनवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज काइल जार्विस पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Kyle Jarvis
Kyle Jarvis (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 27, 2020 • 12:01 PM

27 जनवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज काइल जार्विस पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट मैच के दौरान यह चोट लगी थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 27, 2020 • 12:01 PM

जार्विस की जगह इस मुकाबले में कार्ल मुम्बा या अनकैप्ड चार्लटन टीशुमा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। हालांकि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस मुकाबले के लिए ऑलराउंडर तिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी को भी टीम में शामिल किया है। 

Trending

जार्विस ने पहले मुकाबले में पहली पारी में 37 ओवर गेंदबाजी की थी और बिना कोई विकेट लिए 84 रन दिए थे। वहीं दूसरी पारी में टीम को 3 ओवर ही डालने पड़े, इसलिए उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। 

श्रीलंका ने हरारे में खेले गए पहले टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। 

जिम्बाब्वे की टीम:

सीन विलियम्स (सी), सिकंदर रजा बट, रेजिस चकवा, क्रेग इरविन, केविन कसुजा, टिमिकेन मारुमा, प्रिंस मस्वायुर, ब्रायन मुदिंगनयामा, कार्ल मुम्बा, तिनोटोटी मुतोम्बोडज़ी, आइंस्ले नदलोवु, विक्टर नेयुची, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड तिरीपानो, चार्लटन टीशुमा 

Advertisement

Advertisement