इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, टीम इंडिया के खिलाफ पहले T20I में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेगा ये खिलाड़ी (Image Source: AFP)
साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को अंततः टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड की लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए भारत वीजा मिल गया है। अब वह 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होमने वाले टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में हिस्सा ले सकेंगे।
पाकिस्तानी मूल के महमूद को वीजा मिलने में थोड़ी देरी हुई, जिसके चलते वह यूएई में हुए इंग्लैंड के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं ले पाए। वहीं पाकिस्तान मूल के ही आदिल रशीद और रेहान अहमद को वीजा पहले ही मिल गया था। यह दोनों खिलाड़ी भी टी-20 टीम का हिस्सा हैं।
2019 में इंग्लैंड लायंस के भारत दौरे के दौरान भी उन्हें वीजा मिलने में देरी हुई थी। इसके अलावा पिछले साल शोएब बशीर भी वीजा में देरी होने के कारण भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।