Umesh Yadav (Twitter)
वायनाड (कर्नाटक), 24 जनवरी (CRICKETNMORE)| उमेश यादव के सात विकेटों के दम पर मौजूदा विजेता विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को केरल को पहली पारी में 106 रनों पर समेट दिया। दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपने पांच विकेट 171 रनों पर खो दिए हैं। साथ ही केरल पर 65 रनों की बढ़त ले ली है।
विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उमेश अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे। केरल के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। उसके लिए विष्णु विनोद ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। कप्तान सचिन बेबी ने 22 और बासिल थम्पी ने 10 रन बनाए।
उमेश के अलावा रजनीश गुरबानी ने तीन विकेट लिए।