Paine apologises for predicting India would 'comfortably' beat NZ in WTC final (Image Source: Google)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए आईसीसी की इस बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा किया।
इस हार के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ पूरी भारतीय टीम की उनके लचर प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना हो रही है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने न्यूजीलैंड से माफी मांगी है। कारण यह है कि पेन ने इस बड़े फाइनल से पहले कहा था कि भारतीय टीम बेहद आसानी से न्यूजीलैंड को हरा देगी। लेकिन अब जब कीवियों ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है तो पेन ने अपने शब्द वापस लेते हुए पूरी न्यूजीलैंड की टीम से माफी मांगी है।