नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज पर शनिवार को The Hundred 2025 के मुकाबले में बड़ा हादसा हो गया। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एडम होस फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह चोटिल हो गए और उनका दायां टखना डिसलोकेट हो गया। मैच करीब 10 मिनट तक रुका रहा और एंबुलेंस मैदान पर बुलानी पड़ी। ट्रेंट रॉकेट्स ने हालांकि यह मुकाबला साउदर्न ब्रेव पर चार विकेट से जीत लिया।
The Hundred 2025 में शनिवार (16 अगस्त) को खेले गए ट्रेंट रॉकेट्स बनाम साउदर्न ब्रेव मुकाबले के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने खिलाड़ियों और फैंस को हिला दिया। इंग्लैंड के 32 वर्षीय बल्लेबाज़ एडम होस फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह फिसल गए और उनका दायां टखना डिसलोकेट हो गया।
यह घटना साउदर्न ब्रेव की पारी के 81वें बॉल पर हुई जब होस ने माइकल ब्रेसवेल के शॉट को डीप मिडविकेट पर रोकने की कोशिश की। फिसलने के बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर पड़े। तुरंत ही उनके साथी खिलाड़ी, मेडिकल टीम और ग्राउंड स्टाफ दौड़कर पहुंचे। चोट इतनी गंभीर दिख रही थी कि एंबुलेंस मैदान पर बुलानी पड़ी और लगभग 10 मिनट तक मैच रुका रहा।