Advertisement
Advertisement
Advertisement

Pak vs HK: 38 रनों पर सिमटी हांगकांग की टीम, पाकिस्तान ने 155 रनों से जीता मैच

पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 155 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। अब एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगी।

Advertisement
Cricket Image for Pak vs HK: 38 रनों पर सिमटी हांगकांग की टीम, पाकिस्तान ने 155 रनों से जीता मैच
Cricket Image for Pak vs HK: 38 रनों पर सिमटी हांगकांग की टीम, पाकिस्तान ने 155 रनों से जीता मैच (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 02, 2022 • 10:40 PM

पाकिस्तान ने हांगकांग को एशिया कप के छठे मुकाबले में 155 रनों से हराकर सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली है। अफगानिस्तान, भारत, और श्रीलंका के बाद अब पाकिस्तान सुपर-4 स्टेज में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन चुकी है। अब पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को भारत के साथ होगा। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 02, 2022 • 10:40 PM

इस मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग के सामने जीत दर्ज करने के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम 10.4 ओवर में महज़ 38 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने हांगकांग का एक भी बल्लेबाज़ 10 रनों तक का आंकड़ा नहीं बना सका। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान निज़ाकत खान ने बनाए। निज़ाकत के बल्ले से 13 गेंदों पर 8 रन निकले। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 4 विकेट, मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट, नसीम शाह ने 2 विकेट और शहनवाज धानी ने एक विकेट चटकाया।

Trending

इससे पहले पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान(78) और फखर ज़मान(53) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। हांगकांग के खिलाफ बाबर महज़ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन खुशदिल शाह ने अंतिम ओवर्स में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और 233.33 की स्ट्राइक रेट से 15 बॉल पर 35 रन ठोके दिए। खुशदिल ने अपनी पारी में 5 बड़े छक्के लगाए जिसके दम पर पाकिस्तान की पारी को 193 तक पहुंच सकी।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

हांगकांग के लिए एकलौते सफल गेंदबाज़ एहसान खान रहे। एहसान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस गेंदबाज़ के नाम बाबर आज़म और फखर जमान का विकेट रहा। हांगकांग को हराकर पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज को शानदार अंदाज में खत्म किया है, लेकिन अब उनका मुकाबला एक बार फिर भारत के साथ होगा।   

Advertisement

Advertisement