पाकिस्तान ने हांगकांग को एशिया कप के छठे मुकाबले में 155 रनों से हराकर सुपर-4 स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली है। अफगानिस्तान, भारत, और श्रीलंका के बाद अब पाकिस्तान सुपर-4 स्टेज में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन चुकी है। अब पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को भारत के साथ होगा।
इस मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग के सामने जीत दर्ज करने के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम 10.4 ओवर में महज़ 38 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने हांगकांग का एक भी बल्लेबाज़ 10 रनों तक का आंकड़ा नहीं बना सका। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान निज़ाकत खान ने बनाए। निज़ाकत के बल्ले से 13 गेंदों पर 8 रन निकले। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 4 विकेट, मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट, नसीम शाह ने 2 विकेट और शहनवाज धानी ने एक विकेट चटकाया।
इससे पहले पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान(78) और फखर ज़मान(53) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। हांगकांग के खिलाफ बाबर महज़ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन खुशदिल शाह ने अंतिम ओवर्स में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और 233.33 की स्ट्राइक रेट से 15 बॉल पर 35 रन ठोके दिए। खुशदिल ने अपनी पारी में 5 बड़े छक्के लगाए जिसके दम पर पाकिस्तान की पारी को 193 तक पहुंच सकी।
Hong Kong - 38 All Out!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 2, 2022
Pakistan Qualify For Super 4s!#Cricket #AsiaCup #INDvHK #INDvPAK pic.twitter.com/hVkv0tVoFn