सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद(51) और शादाब खान(52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हराकर मुकाबला जीता है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 186 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा था जिसका पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम महज़ 108 रन ही बना सकी और डीएलएस विधि के तहत 33 रनों से मैच हार गई।
इससे पहले, पाकिस्तानी की बल्लेबाज़ी के दौरान एक बार फिर मोहम्मद रिज़वान(04) और बाबर आज़म(06) अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकाम रहे। इस मैच में भी टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया, लेकिन इसके बाद इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 और फिर इफ्तिखार और शादाब के बीच छठे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। इन दो साझेदारियों के दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 185 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए।
इस दौरान साउथ अफ्रीका के गन गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया ने 4 विकेट चटकाए, लेकिन इसी बीच नॉर्खिया की खूब पिटाई भी हुई और उनके चार ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने 41 रन लूटे। नॉर्खिया के अलावा वेन पॉर्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Pakistan Stays Alive!#Cricket #T20WorldCup #PAKvSA #Pakistan #SouthAfrica pic.twitter.com/aZgtScckVk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 3, 2022