इमरान ताहिर ()
क्रिकेट में लव स्टोरी की बात की जाए को कई ऐसे क्रिकेटर रहें हैं जिनकी मोहब्बत आज भी एक मिशाल है। चाहे वो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की लव स्टोरी हो या फिर सौरव गांगुली औऱ डोना की लव स्टोरी। इन लव स्टोरी में प्यार को पाने में खासा मसक्कत नहीं करना पड़ा था।
जूही चावला की बेटी है बला की खूबसूरत
लेकिन इन लव स्टोरी में यदि किसी खिलाड़ी ने अपनी मोहब्बत को पाने के लिए सिमाओं की परवाह किए बिना सरहदों को पार कर लिया वो सिर्फ एक ही क्रिकेटर है साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका तक का सफर तय किया है।

