Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, क्रिकेटरों को सिर्फ इतने ही लीग में खेलने की इजाजत

लाहौर, 28 मार्च| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नया अनापत्ति प्रमाणपत्र (नाओसी) जारी किया है, जिसके अनुसार अब केंद्रीय अनुबंध में शामिल सभी खिलाड़ियों को केवल चार विदेशी लीगों में ही खेलने की इजाजत होगी। इसमें...

Advertisement
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 28, 2020 • 01:27 PM

लाहौर, 28 मार्च| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नया अनापत्ति प्रमाणपत्र (नाओसी) जारी किया है, जिसके अनुसार अब केंद्रीय अनुबंध में शामिल सभी खिलाड़ियों को केवल चार विदेशी लीगों में ही खेलने की इजाजत होगी। इसमें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) भी शामिल है। पीसीबी की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि इस नई नीति के अनुसार एनओसी का आग्रह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन विभाग और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच-टीम प्रबंधन के जरिए किया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 28, 2020 • 01:27 PM

बयान के अनुसार, विश्व की एनओसी नीतियों के अनुसार, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास ही प्रक्रिया के अंतिम चरण को अपनी मंजूरी देने का अधिकार होगा।

Trending

पीसीबी ने साथ ही कहा कि क्रिकेट संघों से अनुबंधित क्रिकेट खिलाड़ियों को पहली बार एनओसी हासिल करने के लिए उन्हें सीधे अपने संबंधित संघों से ही संपर्क करना होगा।

बोर्ड ने साथ ही कहा कि जो खिलाड़ी सफेद गेंद से नियमित तौर पर खेलते हैं, लेकिन वे लाल गेंद से नहीं खेलते हैं, उनके लिए 50 ओवर और 20 ओवर में खेलना जरूरी होगा तभी उन्हें एनओसी मिल पाएगी।

Advertisement

Advertisement