Cricket Image for PAK v WI: कोरोना भी पाकिस्तान में सीरीज़ नहीं होने देगा, अब 5 सदस्य हुए पॉजिटिव (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर संशय बरकरार है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों की कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आई हैं।
बता दें कि अब वेस्टइंडीज खेमे में कुल पॉजिटिव खिलाड़ियों की संख्या छह हो गई है। टीम के 18 में से सिर्फ 11 सदस्य गुरुवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए मैदान में उतर सकते हैं। डेवोन थॉमस भी पहले मैच में उंगली की चोट के कारण बाहर हो गए थे।
वेस्टइंडीज के खेमे में मची इस उथल पुथल के बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी गुरुवार को बैठक कर यह तय करेंगे कि मौजूदा दौरा जारी रह सकता है या नहीं।