आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद पाकिस्तानी टीम काफी दुखी है। टूर्नामेंट के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर एक बड़े उलटफेर को अंजाम दे दिया। इस हार के चलते पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी बहुत कम हो गई हैं। एकतरफ पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना हो रही है वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो काफी दुखी नजर आ रहे हैं।
सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कप्तान बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनका चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था। बाबर इस दौरान काफी भावुक दिखे। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू नहीं निकले लेकिन रुआंसा चेहरा ये बता रहा था कि वो अंदर से कितने दुखी थे। बाबर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Feeling Very Sad For Bobby Jani .
— Abid Faraz (@AbidFaraz12) October 23, 2023
Aese Players ki Pakistan Me koi Kadar Nhi Please Resign Do.#CWC2023#PAKvsAFG#BabarAzam. pic.twitter.com/IQNxXfUahr
पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान और महान तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तानी टीम पर जमकर भड़ास निकाली है। वसीम अकरम ने आगे आकर टीम की आलोचना की और उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए। अकरम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के शो में कहा, "आज ये शर्मनाक था। सिर्फ दो विकेट खोकर 280 रन के करीब पहुंचना बहुत बड़ी बात है। गीली पिच हो या नहीं, फील्डिंग और फिटनेस के स्तर को देखें। हम पिछले 3 हफ्तों से चिल्ला रहे हैं कि इन खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में फिटनेस टेस्ट नहीं कराया है। अगर मैं अलग-अलग नाम लेना शुरू कर दूं, तो उनके चेहरे उतर जाएंगे। ऐसा लगता है कि ये लोग हर रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं।.क्या फिटनेस टेस्ट नहीं होने चाहिए?"