लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus) के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 5वें दिन 278 रनों की दरकार थी और उसके 10 के 10 विकेट शेष थे। कुछ भी हो सकने वाले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार थी और वैसा हुआ भी। पाकिस्तान की टीम ने अब्दुला शफीक और अजहर अली के विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए लेकिन, जिस तरह से अजहर अली (Azhar Ali) आउट हुए वो फैसला देना अंपायर के लिए आसान नहीं था।
46वां ओवर फेंक रहे थे नाथन लियोन। ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज ने बल्लेबाज को गच्चा दिया। लेग साइड की दिशा में शॉट खेलने में अजहर अली चूक गए गेंद पैड से टकराई और स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। खुली आंखों से देखने पर ऐसा लगा कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ है।
लेकिन, स्टीव स्मिथ समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को यकीन था कि अजहर अली के बल्ले से गेंद लगी है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उसने बल्लेबाज को नॉटआउट दिया।
Lyon gets Azhar. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/2JHPRMIWQz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 25, 2022