पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच पर कंगारुओं की पकड़ मज़बूत होती दिख रही है। इस टेस्ट के चौथे दिन डेविड वॉर्नर ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर पाकिस्तान को मैच से और बाहर कर दिया। हालांकि, इस मैच में उनके और शाहीन अफरीदी के बीच चली ज़ंग में आखिरकार बाज़ी अफरीदी के ही हाथ लगी।
अफरीदी ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान को पहली विकेट दिलाई। वॉर्नर आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दे गए। 91 गेंदों में 51 रनों की पारी के दौरान वॉर्नर ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और पूरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने अफरीदी के साथ काफी मस्ती मज़ाक भी किया।
हालांकि, जब अफरीदी ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया उसके बाद भी अफरीदी ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वॉर्नर को आउट करने के बाद अफरीदी ने उनकी पीठ थपथपाई और हाथ मिलाकर उनकी पारी की तारीफ की। इस घटना का वीडियो क्रिकेट पाकिस्तान ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Gem from @iShaheenAfridi #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/5biNC3CSDA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 24, 2022