Pakistan vs Australia, 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मैच पर मजबूत पकड़ बनाते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को पिच पर डांस करते हुए देखा गया। हसन अली के डांस वीडियो को देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने हसन अली को ट्रोल करते हुए लिखा, 'बस इसको नचवालो।' दूसरे यूजर ने लिखा,'परफॉर्मेंस जीरो नाच गाना फुल।' एक ने लिखा, 'बस बॉलिंग सही ना करें। बंदरों की तरह नाचते रहते हैं बस।' इसके अलावा अन्य यूजर भी हसन अली को ट्रोल कर रहे हैं।


