PAK vs AUS PCB trolled Marnus Labuschagne shares meal picture (Marnus Labuschagne shares meal picture)
Pakistan vs Australia, 2nd Test: कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन सुर्खियों में आ गए हैं। मार्नस लाबुशेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मार्नस लाबुशेन ने इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लंच के लिए दाल और रोटी।'
मार्नस लाबुशेन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्या तुम जेल में हो?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दाल कम हॉस्पिटल की खिचड़ी ज्यादा लग रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि तुम अभी जिंदा होगे।'


