Chakda Express Anushka Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सुर्खियों में हैं। अनुष्का शर्मा दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बनी बायोपिक चकदा एक्सप्रेस की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा को क्रिकेटर के अंदाज में देखकर एक यूजर ने लिखा, 'अब ये होगी RCB की नई कप्तान।'
एक दूसरे यूजर ने अनुष्का शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'अब घोड़े की रेस में गधे भी दौड़ेगे।' वहीं अन्य यूजर्स भी अनुष्का के इस अंदाज को देखकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो एक्सरसाइज के बाद गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए दिख रही हैं।
