Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : बेज़ान पिच में स्टार्क ने फूंकी ज़ान, 2 गेंदों में किए 2 शिकार

Pak vs Aus Mitchell Starc took 2 wickets in 2 balls against Pakistan in Karachi Test : कराची टेस्ट में पाकिस्तानी टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 14, 2022 • 15:55 PM
Cricket Image for VIDEO : बेज़ान पिच में स्टार्क ने फूंकी ज़ान, 2 गेंदों में किए 2 शिकार
Cricket Image for VIDEO : बेज़ान पिच में स्टार्क ने फूंकी ज़ान, 2 गेंदों में किए 2 शिकार (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच एकदम से जीवित हो उठा है। दो दिन तक बल्ले से धमाल मचाने के बाद तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने धूम मचा दी। ऐसा लग रहा था कि रावलपिंडी की ही तरह कराची की पिच भी नीरस है और यहां भी टेस्ट ड्रॉ ही होगा लेकिन जब तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने गेंद थामी तो माहौल और ज़ज्बात एकदम से बदल गए।

मिचेल स्टार्क ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर पाकिस्तानी खेमे में खलबली मचा दी। स्टार्क ने सबसे पहले रावलपिंडी के शतकवीर अज़हर अली को आउट किया और इसके बाद अगली ही गेंद पर फवाद आलम को पवेलियन की राह दिखा दी। ये दोनों विकेट 26वें ओवर में गिरे और स्टार्क के इस ओवर में ऐसा लगा कि बेज़ान पिच में ज़ान आ गई हो।

Trending


अज़हर अली अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 14 रन बनाकर वो स्लिप में कैच थमा बैठे और इसके बाद 7 दिन तक बल्लेबाज़ी का इंतज़ार करने वाले फवाद आलम को पता ही नहीं चला कि उनके साथ क्या हुआ। स्टार्क ने आलम को ऐसा यॉर्कर डाला कि वो जब तक बल्ला लाते तब तक गेंद उनके पैड्स पर जा लगी और रिव्यू लेने के बावजूद वो आउट करार दिए गए।

इन दो झटकों के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ आया राम, गया राम की तर्ज पर बल्लेबाज़ी करते दिखे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने इस बेज़ान पिच में ज़ान फूंकते हुए पाकिस्तान के 8 विकेट ले लिए हैं और अब पाकिस्तानी टीम पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है। हालांकि, बाबर आज़म एक छोर पर डटे हुए हैं और अब पाकिस्तान को संकट से उबारने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है।


Cricket Scorecard

Advertisement