पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच फिलहाल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। अगर इस मैच में अंपायरिंग की बात करें तो वो काफी निचले स्तर की रही जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भी देखने को मिला। लाहौर टेस्ट के आखिरी दिन खराब अंपायरिंग का एक और नमूना तब देखने को मिला जब अंपायर अलीम दार ने मोहम्मद रिज़वान को आउट दे दिया।
पैट कमिंस की यॉर्कर सीधा मोहम्मद रिज़वान के जूतों पर जा लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई। रिज़वान को भी लगा कि वो स्टंप्स के सामने पाए गए हैं इसलिए रिव्यू लेने का कोई फायदा नहीं होगा। ये सोचकर रिज़वान पवेलियन की तरफ चलते रहे लेकिन वो नॉन स्ट्राइकर छोर पर एक बार के लिए रुके और बाबर से रिव्यू के लिए बातचीत की।
पाकिस्तान के पास उस समय सिर्फ एक ही रिव्यू बचा था ऐसे में बाबर ने रिज़वान को रिव्यू ना लेने की सलाह दी और रिज़वान पवेलियन की ओर चलते रहे। इसके बाद जब रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि पैट कमिंस की गेंद का इम्पैक्ट आउटसाइड ऑफ था और रिज़वान कायदे से नॉटआउट थे। लेकिन पहले अंपायर ने गलती की और बाद में बाबर ने रिज़वान को रिव्यू लेने से रोक दिया।
Rizwan walks out. Big wicket for Australia. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/qMxwx3s29D
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 25, 2022