Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : नॉटआउट थे मोहम्मद रिज़वान, लेकिन बाबर ने नहीं लेने दिया DRS

Mohammad Rizwan was not out but walked off and never took drs : लाहौर टेस्ट के दौरान मोहम्मद रिज़वान दूसरी पारी में नॉटआउट थे लेकिन अंपायर के आउट देने के बाद उन्होंने DRS नहीं लिया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : नॉटआउट थे मोहम्मद रिज़वान, लेकिन बाबर ने नहीं लेने दिया DRS
Cricket Image for VIDEO : नॉटआउट थे मोहम्मद रिज़वान, लेकिन बाबर ने नहीं लेने दिया DRS (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 25, 2022 • 04:10 PM

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच फिलहाल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। अगर इस मैच में अंपायरिंग की बात करें तो वो काफी निचले स्तर की रही जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भी देखने को मिला। लाहौर टेस्ट के आखिरी दिन खराब अंपायरिंग का एक और नमूना तब देखने को मिला जब अंपायर अलीम दार ने मोहम्मद रिज़वान को आउट दे दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 25, 2022 • 04:10 PM

पैट कमिंस की यॉर्कर सीधा मोहम्मद रिज़वान के जूतों पर जा लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई। रिज़वान को भी लगा कि वो स्टंप्स के सामने पाए गए हैं इसलिए रिव्यू लेने का कोई फायदा नहीं होगा। ये सोचकर रिज़वान पवेलियन की तरफ चलते रहे लेकिन वो नॉन स्ट्राइकर छोर पर एक बार के लिए रुके और बाबर से रिव्यू के लिए बातचीत की।

Trending

पाकिस्तान के पास उस समय सिर्फ एक ही रिव्यू बचा था ऐसे में बाबर ने रिज़वान को रिव्यू ना लेने की सलाह दी और रिज़वान पवेलियन की ओर चलते रहे। इसके बाद जब रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि पैट कमिंस की गेंद का इम्पैक्ट आउटसाइड ऑफ था और रिज़वान कायदे से नॉटआउट थे। लेकिन पहले अंपायर ने गलती की और बाद में बाबर ने रिज़वान को रिव्यू लेने से रोक दिया।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस अंपायर को जमकर लताड़ रहे हैं। वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो पूरी सीरीज में बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला जबकि गेंदबाज़ विकेट के लिए तरसते रहे। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में पिचों को लेकर मंथन शुरू कर देना चाहिए।

Advertisement

Advertisement