पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट भी ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 391 रनों के जवाब में पाकिस्तानी टीम ने भी शानदार शुरुआत की है। हालांकि, इस टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कमिंस ने तीसरे दिन शतक की तरफ बढ़ रहे अज़हर अली के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें 78 के स्कोर पर आउट कर दिया। अज़हर अली ने कमिंस की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को हवा में मार बैठे और कमिंस ने शानदार फिटनेस दिखाते हुए फुर्ती के साथ वो कैच लपक लिया। इस दौरान वो गिरते-पड़ते रहे लेकिन कैच नहीं छोड़ा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक ने एक और शानदार पारी खेली लेकिन वो शतक से इस बार भी चूक गए। शफीक को 81 रन पर लियॉन ने अपना शिकार बनाया।
What a catch by the captain. @AzharAli_ has to go. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/Kv5Wqludlp
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 23, 2022