पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी बाबर आज़म ने टॉस जीतकर आरोन फिंच की टीम को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि उनके कप्तान उनको अच्छी शुरुआत दिलाएंगे लेकिन ऐसा ना हो सका और शाहीन अफरीदी ने उन्हें पहली ही बॉल पर पवेलियन की राह दिखा दी।
शाहीन अफरीदी पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन इस मैच में वो पहली बॉल से ही गज़ब के फॉर्म में नज़र आए और जब पहले ओवर में आरोन फिंच पहली बॉल खेलने के लिए स्ट्राइक पर आए तो फुलटॉस बॉल पर वो चकमा खा गए और गेंद सीधा उनके पैड पर जा लगी और अलीम दार ने उंगली खड़े करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई।
फिंच को भी पता था कि वो आउट हैं और इसीलिए उन्होंने रिव्यू लेने की भी हिम्मत नहीं की। शाहीन नई बॉल से किस तरह कहर ढा सकते हैं, ये हम पहले भी कई बार देख चुके हैं और इस बार भी उनका नई बॉल के साथ इश्क देखने को मिला। फिंच के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप भी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Shaheen hit's the bullseye #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/NcwtN06Ht2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 31, 2022