PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ ने 34.91 से पचासा ठोककर रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड
Pakistan vs Australia 3rd Test: अपने करियर की 150वीं टेस्ट पारी में Steve Smith ने तोड़ा Kumar Sangakkara और Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ा।
Pakistan vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन सोमवार (21 मार्च) को शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34.91 की स्ट्राइक रेट से 169 गेंदों में छह चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। अपने टेस्ट करियर की 150वीं पारी खेल रहे स्मिथ का इस सीरीज में यह तीसरा अर्धशतक है।
कुमार संगाकारा से निकले आगे
Trending
इस पारी के दौरान स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह पहली 150 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन (Most Runs After 150 Test Innings) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उनके 7993 रन हो गए हैं। इस मामले में स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। संगाकारा ने अपने टेस्ट करियर की 150 पारियों में 7913 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 7869 रन के साथ तीसरे और वीरेंद्र सहवाग 7694 रन के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।
Most runs in first 150 Test innings of career:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 21, 2022
7993 - Steve Smith
7913 - Kumar Sangakkara
7869 - Sachin Tendulkar
7694 - Virender Sehwag
7680 - Rahul Dravid #PAKvAUS
तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
पहली 150 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में स्मिथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके करियर का यह 63वां पचास प्लस स्कोर है। भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की पहली 150 टेस्ट पारियों में 60 बार पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी।
स्मिथ के पास अब दूसरी पारी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 7 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान कुमार संगाकारा के नाम दर्ज हैं, जो 152 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
The wait for Steve Smith's 28th Test century continues!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 21, 2022
.
.#CricketTwitter #AUSvPAK #Australia #TestCricket pic.twitter.com/0FIdsK1bJt
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं। स्मिथ के अलावा ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 91 रनों की पारी खेली। पहले दिन कैंरून ग्रीन (20 रन) औऱ एलेक्स कैरी ( 8 रन) नाबाद पवेलियन लौटे।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने दो-दो विकेट, वहीं साजिद खान ने एक विकेट चटकाया।