पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ एक बार फिर शानदार लय में दिखे। हालांकि, वो अपनी अर्द्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए और नसीम शाह की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, स्मिथ की पारी के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने उन्हें गुस्सा दिला दिया।
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि बल्लेबाज़ी के दौरान कोई चीज़ स्मिथ का ध्यान भटका दे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के शुरुआती दिन कैमरे ने स्मिथ का ध्यान भंग कर दिया और यही कारण रहा कि अक्सर शांत दिखने वाले स्मिथ गुस्सा हो गए। ये घटना 11वें ओवर में हुई जब स्टीव स्मिथ ने कैमरे पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन शुरुआती तीन ओवरों में ही डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौट गए। लाबुशेन तो दूसरी बार इस सीरीज में बिना खाता खोले आउट हो गए।
The buggy sends its apologies @stevesmith49 #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/CdfAsnY8aQ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2022