PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे अरसे बाद पाकिस्तान के दौरे पर है। आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 सालों बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले 1988 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इस सीरीज को लेकर पाकिस्तानी फैंस के दिलों में खासा उत्साह है। कराची के नेशनल स्टेडियम में pak vs aus test 2022 में लाइव मैच के दौरान मैदान पर मजेदार नजारा देखने को मिला। एक छोटे बच्चे को प्लेकार्ड पकड़े हुए देखा गया जिसपर मजेदार बात लिखी हुई थी।
छोटे बच्चे के हाथ में जो प्लेकार्ड था उसपर लिखा था, 'मेरे पिता 10 साल के थे जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। अब मैं 10 साल का हूं और ऑस्ट्रेलिया फिर से यहां है।' इस प्लेकार्ड को शेयर करते हुए बच्चे के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। पाकिस्तान क्रिकेट ने इस तस्वीर को खुद ट्विटर पर शेयर किया है।
“When I was your age”#BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/5nFD8cKji1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2022
वहीं इस मैच से जुड़ी एक अन्य तस्वीर भी काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें एक छोटा बच्चा प्लेकार्ड पकड़ा है जिसपर लिखा है, 'इस पिच पर तो मैं भी 100 रन बना सकता हूं।' बता दें कि पहले टेस्ट मैच के बाद जो ड्रॉ रहा था दूसरे टेस्ट मैच में भी ऐसी पिच देखने को मिली थी जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी।
Next batsman#PAKvAUS pic.twitter.com/tFT1kO1g7m
— Siddharth Singh Baghel (@Siddhar44496240) March 14, 2022