Rohit Sharma 264 Alistair Brown played biggest innings of ODI cricket (Rohit Sharma 264)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 3 दोहरे शतक दर्ज हैं वहीं श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर हिटमैन ने 264 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा द्वारा खेली गई ये पारी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की तो सर्वोच्च पारी है लेकिन, लिस्ट ए क्रिकेट में यह पारी सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने लिस्ट ए में खेली है 268 रनों की पारी
इंग्लैंड के खिलाड़ी एलिस्टर ब्राउन ने लिस्ट ए क्रिकेट में 268 रनों की पारी खेली है। 19 जून 2002 को सरे की तरफ से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ 160 गेंदों पर 268 रनों की पारी खेली थी। इस विस्फोटक पारी के दौरान ब्राउन ने 30 चौके और 12 छक्के जड़े थे।

